रांची, दिसम्बर 4 -- झारखंड में महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस-जेएमम के रिश्तों में खटास की शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव के सीट बंटवारे से ही हो गई थी। बिहार चुनाव में एक भी सीट ना मिलने की टीस, पत्नी के साथ सीएम हेमंत सोरेन का अचानक दिल्ली जाना और उसी दौरान झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की अमित शाह से मुलाकात ने कई सवाल खड़े किए। इस दौरान सियासी गलियारों में इन घटनाओं को जोड़कर देखा जाने लगा। क्योंकि संयोग होना समझ में आता है, लेकिन दोहरा संयोग अटकलों को और मजबूत कर देता है।क्यों जुड़ती गई कड़ियां दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जब बात सीट बंटवारे की आई, तो कांग्रेस और राजद ने जेएमएम को चुनाव लड़ने के लिए एक भी सीट नहीं दी। इस बात की टीस पूरे जेएमएम खेमे के साथ ही शीर्ष नेतृत्व में भी देखने को मिली। बिहार चुनाव नतीज...