अमरोहा, जुलाई 16 -- अमरोहा। एयरफोर्स के दिल्ली मुख्यालय में तैनात अधिकारी व उनके भाई से प्लॉट की खरीद-फरोख्त के नाम पर 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। 26.91 लाख रुपये में प्लॉट का सौदा करने वाले आरोपियों ने तय तारीख पर रजिस्ट्री नहीं कराई। एसपी के आदेश पर इस मामले में तीन प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर दहाना में स्व.जगदीश सिंह यादव का परिवार रहता है। उनके एक बेटे सतीश कुमार यादव एयरफोर्स में जू वारंट ऑफिसर हैं, जिनकी तैनाती फिलवक़्त दिल्ली मुख्यालय में हैं जबकि दूसरे बेटे सुधीर कुमार खेती-किसानी के अलावा प्राइवेट जॉब करते हैं। एफआईआर के मुताबिक दोनों भाइयों ने नौगावां सादात तहसील क्षेत्र के गांव लकड़हट में नूरपुर-छजलैट मार्...