पीटीआई, जुलाई 28 -- पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार बस डिपो के पास दिल्ली परिवहन निगम की बस की टक्कर बाइक से हो गई। बस की चपेट में आने से 25 साल के एक युवक की मौत हो गई है। घटना सुबह करीब 10:30 बजे स्वामी विवेकानंद मार्ग पर टेल्को टी-पॉइंट के पास हुई। मृतक की पहचान मयंक खुराना के तौर पर हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को पीड़ित परिवार को सौंप दिया है। मृतक की पहचान कृष्णा नगर के राम नगर एक्सटेंशन निवासी मयंक खुराना के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता था। हाल ही में उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने बताया कि शुरूआती जाँच से पता चला है कि पीड़ित अपनी मोटरसाइकिल चला रहा था, तभी एक डीटीसी बस, जो तेज़ी और लापरवाही से चल रही थी, उसने उसके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत ह...