पीटीआई, फरवरी 16 -- राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक टैक्सी चालक की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार छतरपुर निवासी सुनील कुमार एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से जा रहे थे, तभी महरौली-बदरपुर रोड के पास उनकी मोटरसाइकिल एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक की स्पीड तेज थी, जिस कारण भीषण हादसे में उनकी मौत हो गई। वहीं उनके साथ बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह भी पढ़ें- दिल्ली भगदड़ से जुड़े ट्वीट पर भड़का विवाद; LG के एडिटिड पोस्ट पर आप हुई हमलावर पुलिस के बताया कि एक्सीडेंट से जुड़ी एक कॉल महरौली पुलिस स्टेशन में पीसीआर पर प्राप्त हुई थी। वहां मौके पर पहुंचने पर अधिकारियों को एक ट्रक के नीचे फंसी एक मोटरसाइकिल और सड़क पर एक व्यक्ति पड...