पीटीआई, जनवरी 7 -- दक्षिण दिल्ली के सिरी फोर्ट इलाके में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार के एक टैक्सी में घुस जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब 4:20 बजे ऑगस्ट क्रांति मार्ग पर हुआ। पुलिस को इस घटना की सूचना पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी। जानकारी के अनुसार, एक कार पंचशील फ्लाईओवर की तरफ से एंड्रयूज गंज की ओर जा रही थी। इसी दौरान टैक्सी बलबीर सक्सेना मार्ग की ओर दाहिने मुड़ रही थी। तभी तेज रफ्तार कार ने टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी। यह भी पढ़ें- मस्जिद, कब्रिस्तान और वक्फ बनाम MCD; दिल्ली के बुलडोजर एक्शन की कानूनी कहानी टक्कर इतनी भीषण थी कि टैक्सी में सवार तीनों लोग, जिनमें टैक्सी चालक भी शामिल था, गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके ...