नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार दोपहर हुई तेज बारिश के दौरान महरौली के सब्जी मंडी के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पानी के तेज बहाव में एक युवक बहकर एमसीडी के नाले में जा गिरा। देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका था। देर रात तक दिल्ली नगर निगम व अग्निशमन विभाग की टीमें युवक की तलाश में जुटी हुई थीं, मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। युवक के बहने का लगभग 9 सेकेंड का एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच एक-दो लोगों ने उसकी मदद करने के लिए अपना हाथ बढ़ाते हुए उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन उनका हाथ उस तक नहीं पहुंच सका। आम आदमी पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए युवक को लेकर चिंता जताई। इस घ...