नई दिल्ली, फरवरी 13 -- Delhi Weather: राजधानी में तेज धूप के चलते लगातार ही अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में बुधवार को तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। अगले दो दिनों के बीच मौसम का यह रुख बना रहेगा। कमजोर पश्चिमी विक्षोभों के चलते दिल्ली समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से में लंबे समय से बारिश नहीं हुई है। इसके चलते तापमान में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह से ही तेज धूप निकली रही। इस दौरान सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री ज्यादा है। आर्द्रता का स्तर 95 से 28 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुम...