नई दिल्ली। राजन शर्मा, मई 2 -- राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में आज बिगड़े मौसम के बीच एक घर की दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां और उसके 3 बच्चे शामिल हैं, जबकि पति को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 5.26 बजे पुलिस को द्वारका इलाके के एक गांव में कमरा ढहने के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां जाने पर पता चला कि द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में तेज हवाओं के कारण एक नीम का पेड़ खेत में बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया था, जिसकी वजह से कमरा ढह गया। इस घटना में कमरे के अंदर रहने वाले अजय कुशवाह का पूरा परिवार मलबे में दब गया था। राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम न...