नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित आयानगर में पुरानी रंजिश के चलते रविवार सुबह एक कारोबारी पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 55 साल के रतन कुमार के रूप में हुई है। इस दौरान वह घर से डेयरी पर दूध निकालने जा रहे थे। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों ने बताया कि बदमाशों ने उन पर पांच दर्जन से ज्यादा राउंड गोलियां बरसाईं और करीब 50 से ज्यादा गोलियां लगने के बाद वह गोलियों से छलनी होकर मौके पर ही गिर गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस को मौके से कारतूस के 50 से ज्यादा खोल मिले हैं। फिलहाल पुलिस हत्या का मामला दर्ज करके जांच कर रही है। क्राइम और एफएसएल की टीमों ने भी मौके से जरूरी सुराग जुटाए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचा...