नई दिल्ली, मई 22 -- दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। मौसम इतना विकराल हो गया कि दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 7 लोगों की मौत हो गई तो कई जख्मी हो गए। कितने पेड़, बिजली के खंभे गिरे कि गिनती भी मुश्किल। भीषण गर्मी के बीच बदले मौसम के मिजाज ने लोगों की मुसीबतों की बारिश कर दी। ऐसे में लोगों के मन में आशंका है कि क्या फिर ऐसी हवा चल सकती है? मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन में बादल, बारिश और तेज हवा का दौर तो रहेगा, लेकिन बीती रात की तरह तूफान आने का अनुमान अभी नहीं है। हवा तेज चलेगी मगर इसकी अधिकम स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है, जबकि बुधवार रात हवा की गति 79 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन मौसम गर्म और उमस भरा बना रहेगा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग...