नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो एक राज्य से दूसरे राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी करता था। पुलिस ने इस गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लगभग 17.80 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है। क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17.80 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक आई-20 कार और एक स्कूटी जब्त की है। इन वाहनों का इस्तेमाल ड्रग्स की सप्लाई के लिए किया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को 28 जून को गिरोह के बारे में एक खुफिया इनपुट मिला था। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। फिर गौरव नाम का शख्स को सुल्त...