नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 4 करोड़ रुपए से अधिक का मादक पदार्थ बरामद किया है। यमुना पार इलाके में की गई इस कार्रवाई में दो मोबाइल फोन, एक स्कूटर और नकदी भी जब्त की गई है। दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर दिल्ली-एनसीआर में चल रहे एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 808 ग्राम हेरोइन बरामद की है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यमुना पार इलाके में की गई इस कार्रवाई में दो मोबाइल फोन, एक स्कूटर और नकदी भी जब्त की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरोज उर्फ ​​बाबू (30), राजकुमार (25) और दीपाली (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताय...