नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- दिल्ली पुलिस ने त्योहारी सीजन से पहले नशे और संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है। 'ऑपरेशन कवच-10' के नाम से चलाए गए इस अभियान के तहत 120 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 'ऑपरेशन कवच' संगठित अपराध के खिलाफ मई 2023 से शुरू किए गए एक बड़े अभियान का हिस्सा है। इसका मकसद छोटे ड्रग्स तस्करों से लेकर बड़े माफियाओं तक को कानून के शिकंजे में लाना है। विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली पुलिस के 'ऑपरेशन कवच-10' में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। छापे की कार्रवाई 20 सितंबर की शाम 6 बजे से 21 सितंबर की शाम 6 बजे तक जारी रही। इस दौरान दिल्ली के 15 जिलों में 1140 पुलिस टीमों की ओर से 2003 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसमें 120 नारको अपराधियों को गिरफ्तार किय...