नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- दिल्ली में ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर होने वाली एक बड़ी साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक उगांडाई नागरिक माइकल इगा को बुराड़ी से गिरफ्तार किया है। यह सोशल मीडिया पर लड़कियों की फर्जी पहचान बनाकर लोगों को ठगता था। आरोपी लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर में ठिकाना बदलकर पुलिस से बच रहा था। इस पर साइबर ठगी के 14 मामले दर्ज हैं। यह करोड़ों की ठगी कर चुका है।क्या था मामला? किशनगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें डेटिंग ऐप Happn पर एक लड़की से मुलाकात हुई। उसने खुद को "Echem" नाम की ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी की कर्मचारी बताया और पहले भरोसा जीता। इसके बाद उसने एक कथित "बिज़नेस अवसर" का लालच दिया-असम का एक "दुर्लभ तेल" 2 लाख रुपये प्रति लीटर में खरीदकर 3.5 लाख में बेचने का दावा किया गया। पीड़ित...