नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने लास्ट माइल तक आवागमन की सुविधा बेहतर और मजबूत बनाने के लिए दो नए बस रूट 192ए और 212ए शुरू करने की तैयारी की है। डीटीसी ने इस बाबत सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही इन दोनों रूटों पर डीटीसी बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इन दोनों रूटों पर बसों का परिचालन शुरू होने से आनंद विहार, कश्मीरी गेट, आजादपुर, मजलिस पार्क और शाहदरा सहित 13 मेट्रो स्टेशनों से लास्ट माइल तक आवागमन की सुविधा बढ़ जाएगी। इससे बुराड़ी, आनंद विहार, शाहदरा, मॉडल टाउन, आजादपुर सहित कई कॉलोनियों के छात्रों व नौकरी पेशेवर लोगों को आवागमन में फायदा होगा। मंत्री ने कहा कि वर्तमान डीटीसी रूट संख्या 212 (आनंद विहार आईएसबीटी-आनंद पर्वत) और रूट संख्या 192 (कश्मीरी ...