नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय, सितम्बर 22 -- दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित डांस एकेडमी में टीचर द्वारा 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने 14 सितंबर को इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद दुष्कर्म एवं पॉक्सो की धारा में केस दर्ज कर आरोपी डांस टीचर अमन को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की काउंसिलिंग कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय पीड़िता परिवार के साथ भलस्वा डेरी इलाके में रहती है। पीड़ित नाबालिग मॉडल टाउन स्थित प्राइवेट स्कूल में 12वीं क्लास की छात्रा है। पीड़िता को डांस में रुचि है, इसलिए उसने गूगल के जरिये जहांगीरपुरी के ब्लॉक में डांस एकेडमी का नंबर मिला। किशोरी के कहने पर परिजनों ने उसका दाखिला डांस एकेडमी में करा दिया। पीड़िता ने बताया कि डांस टीचर अमन ने उसे ट्रेनिंंग देनी शुरू की। आरोप है कि अमन ने फर...