नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- दिल्ली में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। पूर्व लिव-इन-पार्टनर ने एक गर्भवती महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। महिला का पति उसे बचा नहीं सका, लेकिन उसने हमलावर को काबू कर उसी के चाकू से उसे मार डाला। इस दौरान पति को भी चाकू के घाव लगे। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक गर्भवती महिला की उसके पूर्व लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके पति ने हमलावर को काबू करके उसे मार डाला। मृतकों की पहचान आकाश की पत्नी और दो बच्चों की मां शालिनी (22) और नबी करीम थाने के घोषित बदमाश आशु उर्फ ​​शैलेंद्र (34) के रूप में हुई है। सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी निधिन वलसन ने एक बयान में कहा कि अपनी पत्नी को बचाते हुए 23 साल के आकाश को चाकू के कई वार लगे। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा ...