नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- दिल्ली में लोगों के साथ नॉक-नॉक खेलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली ठक ठक गैंग के 2 बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों नवाब उर्फ ​​गुलजार और मुकीम के पास से चोरी के पांच मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपियों पर स्नैचिंग, चोरी, आर्म्स एक्ट और लूट के 17 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। जानिए कैसे ठक ठक गैंग के बदमाश लोगों के साथ खेल खेलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।नॉक नॉक खेलकर ऐसे करते थे चोरी पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 26 सितम्बर को जीके पार्ट-1 थाना पुलिस को चोरी कर शिकायत मिली। पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह जीके मेट्रो स्टेशन के पास अपनी गाड़ी में था। तभी एक अज्ञात शख्स शख्स ने उसकी कार की खिड़की खटखटाई, पीड़ित ने...