नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह हल्की धुंध और कुहासे के साथ शुरू हुई। पूरे दिन बादल छाए रहे। खबर लिखे जाने तक कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। हवा के कारण दिनभर ठंडक का अहसास बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल उत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, जिसके कारण दिल्ली में बादल छाए रहे। मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब 4 डिग्री अधिक है। राजधानी में अधिकतम आर्द्रता 91 प्रतिशत और न्यूनतम 63 प्रतिशत रही। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को सुबह हल्की धुंध और स्मॉग छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन में दिल्ली का तापमान और नीच...