नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- राजधानी दिल्ली के लोगों को अभी प्रदूषित हवा से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। ठंड और कोहरे के चलते दिल्ली की हवा दमघोंटू बनी हुई है। शुक्रवार को दिल्ली के 10 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में रहा। दिल्ली के लोग 14 अक्टूबर से ही लगातार प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। इस पूरी समयावधि में हवा खराब, अति खराब या फिर गंभीर श्रेणी में रही है। मौसम के अलग-अलग कारकों के चलते दिल्ली के वायुमंडल में प्रदूषक कण ज्यादा देर तक टिके रह रहे हैं। प्रदूषण के चलते लोगों को खांसी, नाक और गले में खराश, आंखों में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 369 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को अति खराब श्रे...