छपरा, मई 6 -- चुनाव कार्य से संबंधित पूछे गए थे प्रश्न परीक्षा को लेकर दो पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति छपरा,नगर प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र को मजबूत करने और चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष और सटीक बनाने के उद्देश्य से दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में सारण के दस बीएलओ को प्रथम फेज में दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम को ले प्रशिक्षण दिया था। प्रशिक्षण प्राप्त सभी बीएलओ का भारत निर्वाचन आयोग से मिले दिशा निर्देश के आलोक में मंगलवार को कलेक्ट्रेट कैंपस स्थित सभागार में ऑनलाइन परीक्षा ली गई । गूगल शीट पर ली गई परीक्षा में चुनाव कार्य से संबंधित प्रश्न पूछे गए। परीक्षा की अवधि एक घंटा थी। परीक्षा में भाग लेने के बाद सभी बीएलओ ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो जानकारी दी गई थी...