दिल्ली, अगस्त 6 -- दिल्ली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक ट्रांसजेंडर लिव-इन पार्टनर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लिव इन पार्टनर की हत्या के मामले में रेहान उर्फ इक्का के साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। लिव इन पार्टनर की हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने लिव इन पार्टनर की चाकुओं से गोदकर हत्या करने के मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक करण उर्फ अन्नू पिछले चार महीनों से रेहान के साथ लिव इन में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि रेहान लगातार मृतक पार्टनर से पैसे की मांग कर रहा था। पैसों की मांग को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। पैसे मांगने को लेकर जब दोनों में विवा...