नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- दिल्ली की जहरीली हवा में एक नया राजनीतिक तूफान उठ खड़ा हुआ है। टोल प्लाजा पर लंबी-लंबी कतारें न सिर्फ ट्रैफिक जाम का सबब बन रही हैं, बल्कि प्रदूषण का बड़ा हॉटस्पॉट भी बन चुकी हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे मुद्दा बनाकर जोरदार प्रदर्शन किया, तो दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने हाई-टेक समाधान का कार्ड खेल दिया। आइए, जानते हैं इस हंगामे की पूरी कहानी।AAP का गाजीपुर टोल पर हंगामा MCD में विपक्ष के नेता अंकुश नरंग के नेतृत्व में AAP कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाए। नरंग ने कहा कि टोल प्लाजा प्रदूषण के हॉटस्पॉट बन गए हैं और दिल्ली के लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, "सुप्रीम कोर्ट ने टोल पर गाड़ियां रोककर टैक्स वसूलने पर रोक लगाने का नि...