नई दिल्ली, फरवरी 4 -- दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कल यानी 5 फरवरी को मतदान होना है और 8 फरवरी को परिणाम सामने आएंगे। तमाम पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं और पूरी ताकत से लड़ रहे हैं। इस बीच भाजपा सांसद संबित पात्रा ने लोकसभा में दिल्ली चुनाव को लेकर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर अनोखे अंदाज में हमला किया। उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन के अंदर टी-शर्ट और मफलर की लड़ाई चल रही है। यह ऐसा उलझा हुआ गठबंधन है, जो चाऊमीन को भी मात दे दे। संबित पात्रा ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि दिल्ली में INDI गठबंधन के अंदर टी-शर्ट और मफलर की लड़ाई चल रही है। टी-शर्ट ने मफलर को शराब घोटाला और शीशमहल के लिए खूब घेरा। मफलर ने भी टी-शर्ट और टी-शर्ट के जीजा जी दोनों भ्रष्टाचारी बताया और कहा ये जेल से बाहर कैसे हैं, इन्हें जेल में ह...