लखनऊ, नवम्बर 9 -- दिल्ली के रामलीला मैदान में पांच दिसम्बर को टीईटी के समर्थन में आयोजित रैली में यूपी हजारों शिक्षक शामिल होंगे। लालकुआं के रिसालदार पार्क स्थित शिक्षक भवन में रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यसमिति की बैठक में पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों व मंत्रियों ने रैली में भारी संख्या में शिक्षकों के पहुंचने का आवाह्न किया। बैठक में शामिल संगठन अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा और महामंत्री संजय सिंह सभी पदाधिकारियों से कहा कि रैली में ज्यादा से शिक्षक शामिल हो। डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि एक सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश में शिक्षकों के लिये टीईटी की अनिवार्यता से शिक्षकों की नौकरी पर संकट गहरा गया है। उन्होंने कहा कि संगठन सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ने के साथ ही सभी शिक्षक आंदोलन के जरिये केन्द्र सरकार तथा ...