नई दिल्ली, अगस्त 2 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की झुग्गियों में रह रहे लोगों को खुश होने की दो वजहें दीं हैं। एक तरफ जहां उन्होंने बुलडोजर ऐक्शन पर रोक लगाने का आदेश दिया है तो दूसरी तरफ 50 हजार लोगों को फ्लैट भी देने की बात कही है, जो कई साल पहले बनकर तैयार हो गए थे लेकिन अब तक खाली पड़े हैं। दिल्ली में झुग्गी-बस्तियों में पर चल रहा बुलडोजर अब थम जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रेलवे, डीडीए सहित सभी सरकारी विभागों को तोड़-फोड़ पर रोक लगाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर विकास कार्य को लेकर कोई झुग्गी हटाई भी जाती है तो उन्हें पहले वैकल्पिक आवास दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सरकार झुग्गियों बस्तियों में तोड़-फोड़ को रोकने की नीति में भी बदलाव करेगी और कोर्ट भी जाएगी।50 हजार फ्लैट मरम्मत कराकर सौंपेंग...