मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार गरीब बिहारियों की झुग्गियों को उजाड़ रही है। उनको दिल्ली से भगाने की साजिश है। आप बिहारियों के हक और सम्मान की लड़ाई को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि इसके विरोध में पटना में होने वाले धरना प्रदर्शन में पूरे सूबे से बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...