नई दिल्ली, अगस्त 5 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एकबार फिर झमाझम बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाकों में जोरदार बारिश नहीं देखी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में झमाझम बारिश के लिहाज से जुलाई का महीना बेहतर रहा है। जुलाई के महीने में दिल्ली में भारी बारिश के चार दौर देखे गए हैं। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में इस हफ्ते फुहारें पड़ती रहने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहने। दोपहर और शाम के दौरान कई स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में कल यानी बुधवार को सुबह के समय भी हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने 6 अगस्त को भी हल्की बारिश या बौ...