नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में एकबार फिर झमाझम बारिश वाला मौसम बन गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि इसके बाद बारिश में धीरे धीरे कमी देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मानसून का मूड दिल्ली के ही एनसीआर के इलाकों को भिगोते हुए विदा होने का है।मध्यम बारिश के आसार मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश भी देखी जा सकती है।दिल्ली के इन इलाकों में बारिश की संभावना दिल्ली के कई स्थानों (नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कं...