नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में मंगलवार रात को एक दिल दहला देने वाली वारदात हो गई। बताया जाता है कि उधार के रुपये को लेकर हुई मारपीट के दौरान झगड़ा हो गया। इस पर बीच-बचाव करने गए शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। साथ ही घटना में एक बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या एवं गैर इरादतन हत्या की कोशिश की धारा में केस दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि किराड़ी निवासी कृष्णन कुमार का डेयरी का कारोबार है। बीते साल जनवरी में कृष्णन ने आनंद और उसके बेटे अजय की गारंटी पर राजकुमार को ढाई लाख रुपये दिए थे, लेकिन रुपये लौटाने की जगह राजकुमार गायब हो गया। इस बीच कृष्णन ने राजकुमार को ढूंढ़ लिया। आनंद के घर पर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें राजकुम...