लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- दिल्ली में झंडेवालान मंदिर दरगाह बाबा श्री पीर रतननाथ जी पर प्रशासन की ओर से बांउड्रीवाल, पुष्पवाटिका समेत अन्य जगहों पर तोड़फोड़ करने के विरोध में पलिया में दरगाह मंदिर की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने शहर में जुलूस निकालकर तहसील पहुंचकर गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। दिल्ली में झंडेवालान दरगाह मंदिर पर 29 नवंबर को डीडीए व एमसीडी की तरफ से पुलिस बल के साथ पहुंचकर मंदिर दरगाह की बांउड्रीवाल, पुष्प वाटिका, पानी की टंकिया, सीवर लाइन, लंगर, प्रसाद हाल, लोहे के गेट आदि तोड़ दिए। श्रद्धालुओं का कहना है कि गैरकानूनी तरीके से अतिक्रमण हटाने के नाम पर ध्वस्तीकरण कर स्टील की बैरीकेटिंग लगा दी गई। इसी का विरोध करते हुए पलिया श्री दरगाह मंदिर की तरफ से रामनाम का जप करते हुए पूरे शहर में जुलूस निकालकर तहस...