पटना, जुलाई 17 -- लोजपा (रामविलास) के मुखिया एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। नड्डा से मिलने के बाद चिराग ने एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार को घेरा। उन्होंने पटना के पारस अस्पताल में हुए शूटआउट में पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बढ़ते मर्डर और आपराधिक मामलों पर चिंता जताई। चिराग पासवान ने गुरुवार शाम को ट्वीट कर कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है, अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है। उन्होंने आगे कहा कि पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घु...