नई दिल्ली, अगस्त 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की विधानसभा में दो दिवसीय ऑल इंडिया स्पीकर्स सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से 32 विधानसभाओं और विधान परिषदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति और उप सभापति शामिल होंगे। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि सभी राज्यों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को राज्य अतिथि का दर्जा दिया जाएगा। इनके स्वागत और प्रोटोकॉल के लिए दिल्ली सरकार ने 125 अधिकारियों की नियुक्ति की है। 24 अगस्त को सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला 25 अगस्त को इसका समापन करेंगे। यह कार्यक्रम देश के पहले निर्वाचित केन्द्रीय विधानसभा अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल की अध्यक्षता के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कि...