नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- दिल्ली में जिम मालिक पर हमला कर फरार हो गए फिटनेस ट्रेनर को पुडुचेरी के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिम मालिक ने आरोप लगाया था कि ट्रेनर पिस्तौल, रिवॉल्वर, रॉड और डंडों से लैस कई साथियों के साथ जिम में घुस आया और उस पर हमला किया। उसने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुराकर सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सेंट्रल दिल्ली स्थित एक जिम मालिक पर कथित तौर पर हमला करने और सीसीटीवी कैमरे के सबूत नष्ट करने के आरोप में 38 साल के एक ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनर को पुडुचेरी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को जिम मालिक ने राजिंदर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया गया था कि 5 अगस्त को उनके क्लाइंट विकास सोलंकी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। से...