नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- दिल्ली के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र द्वारा मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या करने के दो दिन बाद स्कूल के चार शिक्षकों को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। स्कूल ने यह कार्रवाई पुलिस द्वारा मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर की। दरअसल पुलिस को छात्र के स्कूल बैग से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने अपने स्कूल के इन शिक्षकों पर लम्बे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जान देने की बात लिखी थी। इसके बाद गुरुवार को मृतक के परिजनों, परिचितों व दोस्तों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया था और आरोपी शिक्षकों पर ऐक्शन लेने की मांग की थी, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन की तरफ से यह ऐक्शन लिया गया। परिवार का आरोप है उनके बेटे के साथ उसके टीचर करीब एक साल से बुरा बर्ताव करते...