नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 6 -- राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में भारत-पाकिस्तान में तनाव के नाम पर शातिरों ने तीन यात्रियों को लूट लिया। जालसाजों ने खुद को आईबी अफसर बताकर जांच के नाम पर पहले ऑटो सवार यात्रियों को रोका, फिर उनसे सात हजार रुपये छीन लिए। वारदात के बाद जालसाजी का अहसास होने पर पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार लूटी गई रकम बरामद कर ली है। आरोपी ट्रेवल्स कंपनी से जुड़े हैं। स्वरूप नगर इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय मंजय कुमार जहांगीरपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह मूलत: बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं। उन्हें गांव में दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए जाना था। रविवार को वह दो दोस्तों सुबोध और संजीत के साथ आनंद विहार रेलवे स्टेशन जा र...