नई दिल्ली। गौरव त्यागी, अगस्त 2 -- राजधानी दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) नौ परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इनकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। पीडब्ल्यूडी अब आईटीओ पर अंडरपास या फ्लाईओवर के निर्माण की संभावना तलाश रहा है। इसके साथ आईजीआई टर्मिनल- 1 पर फ्लाईओवर और इनर रिंग रोड पर एलिवेटिड रोड बनाने की तैयारी है। आईटीओ पर सबसे बड़ा इंटरसेक्शन (चौराहा) बनाने की भी तैयारी है। यहां सभी सड़कें, गली और यातायात के साधनों को आपस में जोड़ा जाएगा। विभाग फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर रहा : जाम से निजात पाने के लिए पीडब्ल्यूडी नौ स्थानों पर फ्लाईओवर, अंडरपास और एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी में है। सभी स्थानों पर पीडब्ल्यूडी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर रहा है। आईटीओ, आईजीआई पर वाहनों...