हमीरपुर, नवम्बर 12 -- 0 अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने की शोक सभा हमीरपुर, संवाददाता। दिल्ली के लालकिले में हुए धमाके के बाद जान गंवाने वाले लोगों की मृत आत्मा की शांति के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की जिलाध्यक्ष दीपा तिवारी के आवास पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। बुधवार की दोपहर महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष के आवास पर आयोजित हुई इस शोकसभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दीपा तिवारी ने कहा कि दिल्ली के लालकिले में जिस तरह से ब्लास्ट किया गया। उसने सभी का दिल दहला दिया। इस घटना में दस से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच चल रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए ...