नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- दिल्ली के एक अपार्टमेंट में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली 18 साल की लड़की हाल ही में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूद गई। जिसके बाद उसे पहले LBS अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से GTB अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि वह वर्धन अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में काम करती थी, और उसी की खिड़की से वह कूदी है। बाद में जब पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले परिवार से पूछताछ की तो उन्होंने लड़की पर 3 हजार रुपए चुराने की कोशिश करने का आरोप लगाया। और कहा कि इसी दौरान फ्लैट मालिक की पत्नी ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद वह तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट से कूद गई। फिलहाल लड़की की हालत गंभीर है और उसका इलाज ICU में चल रहा है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 17 सितंबर को शाम करीब सवा...