नई दिल्ली, जनवरी 28 -- अरविंद केजरीवाल के यमुना के पानी में जहर वाले दावे पर दूसरे दिन मंगलवार को भी सियासत गर्म रही। दिल्ली की सीएम आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिले और आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार जानबूझकर यमुना में खतरनाक स्तर तक अमोनिया छोड़ रही है। वहीं भाजपा ने भी केजरीवाल पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने अरविंद केजरीवाल पर देश के संघीय ढांचे के लिए खतरनाक बयान देने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दी। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह समेत भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के तीनों सदस्यों से मुलाकात की और उनसे केजरीवाल से अपने आरोप वापस लेने और लोगों में दहशत पैदा करने के ...