नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- राजधानी दिल्ली में हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। हालांकि हवा की रफ्तार बढ़ने और धूप के कारण राजधानी के लोगों को प्रदूषण से मामूली राहत मिली है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब या गंभीर श्रेणी में बना रहेगा। आज सुबह से ही दिल्ली के आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है। वहीं औसत एक्यूआई बेहद गंभीर स्तर पर बना हुआ है।कहां कितना AQI (सुबह 7 बजे तक) दिल्ली के लोगों को 14 अक्तूबर के बाद से ही प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ रहा है। इस बीच एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है जब वायु गुणवत्ता का स्तर 200 से नीचे आया हो। पिछले चार-पांच दिन दिल्ली के लोगों को सबसे ज्यादा भयावह प्रदूषण का सामना करना पड़ा। अब हवा की गति बढ़ने और दिन में धूप निकलने के चलते प्रदूषण ...