नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, व.सं.। जल पर छिड़ी सियासत के बीच दिल्ली के भाजपा सांसदों ने मंगलवार को एलजी वीके सक्सेना को ज्ञापन सौंपा। भाजपा सांसदों और प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार दिल्लीवालों पर जल संकट थोप रही है। दिल्ली को होने वाली जलापूर्ति लगातार कम हो रही है। मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत, प्रवीण खंडेलवाल और बांसुरी स्वराज एलजी वीके सक्सेना से मिले। इन्होंने एलजी को दिए ज्ञापन में कहा कि पंजाब सरकार ने हरियाणा राज्य की भाखड़ा नहर से जल आपूर्ति में कटौती की घोषणा कर दिल्ली पर एक कृत्रिम जल संकट थोपने का कार्य किया है। वहां जल की कोई कमी नहीं है, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के चलते पंजाब सरकार भाखड़ा नहर से ज...