नई दिल्ली, मार्च 22 -- दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) और जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को अपने अधीन आने वाले इन दोनों विभागों के लिए नए हेल्पलाइन नंबर जारी किए। वर्मा ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने दस अंकों के पुराने हेल्पलाइन नंबर्स की जगह जारी हुए चार डिजिट के नए हेल्पलाइन नंबरों को बताया, साथ ही यह भी कहा कि पुरानी सरकार ने लंबा नंबर इसलिए ही लिया होगा, ताकि लोगों को याद ना रहे और शिकायतें भी ना आएं। प्रवेश वर्मा ने अपनी पोस्ट में इन नंबरों को जारी करने के कारण के बारे में भी बताया। वर्मा के अनुसार सरकार बनने के बाद जब उन्होंने पहली बार विभाग की बैठक की थी तो उन्होंने अधिकारियों से उनके विभाग का हेल्पलाइन नंबर पूछा था, लेकिन वे दस अंकों का नंबर नहीं बता पाए थ...