नई दिल्ली, जनवरी 11 -- दिल्ली सरकार ने राजधानी में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए चार बड़े जल निकासी परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि दिल्ली की भौगोलिक स्थिति, बार-बार होने वाले जलभराव, बढ़ती जनसंख्या और भविष्य के लिए तैयार बुनियादी ढांचे की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जल निकासी मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इन परियोजनाओं से दिल्ली के बड़े हिस्से को मानसून की बार-बार आने वाली बाढ़ से स्थायी राहत मिलेगी। यह राजधानी के शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में यह एक निर्णायक कदम होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, मुंडका सप्लीमेंट्री ड्रेन, एमबी रोड स्टॉर्मवॉटर ड्रेन, किराड़ी-रिठाला ट्रंक ड्रेन और रोहतक रोड के किनारे स्थित स्टॉर्मवाटर ड्रेन को दिल्ली के ज...