गोरखपुर, अप्रैल 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की दिक्कतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बीते दो दिनों की तरह शनिवार को भी इंडिगो से सुबह 10 बजे आने वाली फ्लाइट के 20 से अधिक यात्रियों का सामान दिल्ली में ही छूट गया। गोरखपुर आने पर जब यात्रियों को इसकी जानकारी हुई तो सभी ने नाराजगी जताई और सामान उपलब्ध कराने को कहा। इसी बीच कंपनी ने बताया कि यात्रियों का सामान सवा तीन बजे की फ्लाइट से आएगा। यह सुनते ही यात्रियों की नाराजगी और बढ़ गई सभी ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों का कहना था कि जब सामान तक नहीं ला सकते हैं तो बुकिंग ही क्यों करते हैं। मजबूरन यात्रियों को दिन में 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक अपने सामान का इंतजार करना पड़ा। शनिवार को दिल्ली से गोरखपुर आने वाली इंडिगो की ई-5036 फ्लाइट सुबह अपने निर्धारि...