नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- समयपुर बादली इलाके में दो नाबालिगों ने शनिवार को छात्र को चाकू से गोद कर घायल कर दिया। दरअसल, घायल छात्र एक नाबालिग की बहन से फोन पर बात करता था, जिससे वह नाराज था। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर दोनों नाबालिगों को दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय वंश (परिवर्तित नाम) परिवार सहित सिरसपुर गांव में रहता है और स्थानीय सरकारी स्कूल में कक्षा दस का छात्र है। वंश ने बताया कि वह स्कूल की शाम की पाली में पढ़ने जाता था जबकि सुबह की पाली में पढ़ने वाली वंशिका (परिवर्तित नाम) से उसकी फोन पर बात होती थी। वंशिका भी कक्षा दस की छात्रा है। इस बात की जानकारी वंशिका के 16 वर्षीय भाई संदीप (परिवर्तित नाम) को मिल गई। संदीप भी इसी स्कूल में 11वीं का छात्र है। संदीप ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर शनिवार को ...