नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- दिल्ली के रोहिणी इलाके में हाल ही में उस वक्त एक दुखद हादसा हो गया, जब छह साल की एक बच्ची की मौत अपने घर के पास भरे पानी में गिरकर डूबने से हो गई। मामले की जानकारी देते हुए शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम रामा विहार इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 6 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि इलाके से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई है। जिसके बाद उसकी खोज के लिए एक टीम तैनात की गई और रामा विहार और उसके आसपास व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान, टीम को बच्ची अपने घर के पास पानी से भरे एक हिस्से में तैरती हुई मिली। अधिकारी ने बताया कि बच्ची के मिलने के बाद उसे संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि इला...