मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता सिवाईपट्टी थाने के बनघारा में बुधवार को राजकिशोर उर्फ किशोर पंडित (25) का शव पहुंचा। वह रविवार को दिल्ली में छत से गिर गया था। वह पिछले दस वर्षों से एक जर्दा फैक्ट्री में मजदूरी करता था। दिल्ली में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। किशोर पंडित के पिता शिवशंकर पंडित ने बताया कि होली पर वह घर आया था। करीब एक महीना घर पर रहने के बाद दिल्ली चला गया था। किशोर को दो बेटा है। एक छह साल का युवराज कुमार तो दूसरा तीन साल का अंकुश कुमार। पत्नी कविता कुमारी और मां महादेवी का रो-रो कर बुरा हाल है। किशोर दो भाइयों में बड़ा था। मुखिया संत कुमार और सरपंच रामजीवन पंडित ने सरकार से परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...