नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- छठ पूजा के ठीक पहले हरियाणा ने यमुना नदी में पानी की धारा को और तेज कर दिया है। CWC के आंकड़ों के मुताबिक, हथनीकुंड बैराज से यमुना के मुख्य चैनल में एक्स्ट्रा पानी छोड़ा गया है। यह कदम न सिर्फ नदी को स्वच्छ और जीवंत बनाने की दिशा में है, बल्कि छठ पूजा के लिए भी बेहतर माहौल तैयार कर सकता है।छठ पूजा के लिए दिल्ली तैयार छठ पूजा बिहार, झारखंड और पूर्वी यूपी के लोगों का प्रमुख त्योहार है, जो नदी किनारे मनाया जाता है। हरियाणा के इस कदम से यमुना में पानी का प्रवाह बढ़ने की उम्मीद है, जिससे नदी का पानी साफ दिखे और श्रद्धालुओं को पूजा में सहूलियत हो। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बढ़ा हुआ जल प्रवाह प्रदूषण को कम करने में मदद करता है, जिससे नदी की सेहत में सुधार होता है। CWC के आंकड़े बताते हैं कि मंगलवार शाम 5 बजे से यमुना के प...