नई दिल्ली, जनवरी 3 -- दिल्ली के हौज खास स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में गुरुवार देर रात चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक के शव को इमारत की दीवार के पास फेंक दिया गया। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। हौजखास थाना पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों विक्रम, जीतू, शिवम कुमार और फूल चंद शामिल है। पकड़े गए सभी आरोपी निर्माणाधीन इमारत में ही मजदूर हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना के समय सभी लोग निर्माणाधीन इमारत में सो रहे थे। गुरुवार रात करीब 2.30 बजे खटपट की आवाज से उनकी आंखें खुली तो देखा एक युवक इमारत में चोरी कर रहा है। पकड़ने के बाद मारपीट के दौरान युवक बेहोश हो गया। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 25 वर...